India vs Bangladesh Nidahas T20I final : Team India's predicted XI | वनइंडिया हिंदी

2018-03-17 69

Team India will clash with Bangladesh in the finals of the Nidahas T20I series at the Premadas Stadium in Colombo. The opening pair of Rohit and Shikhar Dhawan have scored runs across the globe even though Tamim Iqbal and Litton Das are good on their day. Dhawan has scored close to 200 runs in the tournament while skipper Rohit is back in form after an 89 off 61 balls against the same opposition in last group league match. No one among the 22 players have more experience compared to Suresh Raina in the shortest format as Soumya Sarkar is no match for him.

भारत के लिये यह टूर्नामेंट अनुभवी खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में युवाओं को मौका देने का जरिया था लेकिन टूर्नामेंट में जिस तरह सभी टीम खेले उससे अब तक ऐसा करना मुमकिन नहीं हो पाया। ऐसे में अब फाइनल में दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को भेजने के कोई मायने नहीं रह जायेंगे। जो एक भी मैच नहीं खेल सके हैं। हालांकि रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी से टीम इंडिया को जरूर राहत मिली होगी। पूरे टूर्नामेंट में फेल होने के बाद उन्होंने आखिरकार बांग्लादेश के खिलाफ 89 रन की पारी खेली थी। बल्लेबाजी के अलावा भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि स्पिन गेंदबाजी के जिम्मा वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल के पास है। जिसे वे बखूबी निभा रहे हैं। खासतौर पर अगर सुंदर को इस सीरीज की खोज कहा जाए तो गलत नहीं होगा।